Toronto District School Board
Toronto District School Board

Health and Physical Education Curriculum

संशोधित स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम

फरवरी, 2015 में, शिक्षा मंत्रालय ने ऑन्टेरियो में सभी स्कूल बोर्डों के लिए संशोधित स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा पाठ्य-विवरण जारी किया। बोर्डों द्वारा इस पाठ्यक्रम को सितंबर 2015 के प्रारंभ से लागू किया जाना अपेक्षित है।

यह पाठ्य-विवरण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और कुशलक्षेम से संबंधित वर्तमान विषयों पर ध्यान देने के लिए संशोधित किया गया है और यह ऑन्टेरियों की बढ़ती और विविधतापूर्ण जनसंख्या को बेहतर रूप से प्रतिबिम्बित करता है। इन अद्यतन जानकारियों में स्वस्थ संबंध, सहमति, मानसिक स्वास्थ्य और ऑनलाइन सुरक्षा से संबंधित जानकारियां शामिल होती हैं।

TDSB (टीडीएसबी) प्रत्येक विद्यार्थी की सफलता और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। यह महत्वपूर्ण है कि हम जो कुछ भी अपने स्कूलों में पढ़ाएं, वह सामयिक, प्रासंगिक और आयु-उपयुक्त हो ताकि हम विद्यार्थियों को उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के संबंध में संसूचित निर्णय लेने हेतु सर्वोत्तम संभव सूचनाएं प्रदान कर सकें। यह भी महत्वपूर्ण है कि जो पाठ्यक्रम हम पढ़ाते हैं, वे हमारी विविधतापूर्ण विद्यार्थी जनसंख्या को समाविष्ट करने वाले हों और बोर्ड की समानता और समावेश की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हों।

पाठ्यक्रम को प्रदान किए जाने के संबंध में और जानकारी सितंबर 2015 से पहले माता-पिता के साथ साझा की जाएंगी।

इस बीच, माता-पिता को मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध पूरे पाठ्यक्रम और माता-पिता हेतु संसाधन (पैरेन्ट रिसोर्सेज़) को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

यदि आपका पाठ्यक्रम की अंतर्वस्तु के संबंध में कोई और प्रश्न हो, तो कृपया 416-325-6870 पर शिक्षा मंत्रालय से संपर्क करें।

महत्वपूर्ण तथ्यः

  • पाठ्यक्रम तैयार करना शिक्षा मंत्रालय का कार्य है और इस कार्यान्वित करना स्कूल बोर्ड का कार्य है। TDSB पाठ्यक्रम की अंतर्वस्तु पर कोई नियंत्रण नहीं रखता है।
  • TDSB स्टाफ एक व्यावसायिक और सम्मानपूर्ण तरीके से, जो कि विकास तथा आयु दोनों दृष्टि से उपयुक्त हो, नए पाठ्यक्रम को पढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
  • पूर्ण पाठ्यक्रम, माता-पिता हेतु दिशानिर्देश और शीघ्र तथ्य (क्विक फैक्ट्स) को शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। वेबसाइट पर निम्नलिखित भाषाओं में अनूदित माता-पिता हेतु दिशानिर्देश के लिंक भी मौजूद हैं - अरबी, सिम्प्लिफ़िएड चीनी, ट्रेडिशनल चीनी, फारसी, पोलिश, पंजाबी, सोमाली और उर्दू
© 2014 Toronto District School Board  |  Terms of Use  |  CASL