Toronto District School Board
Toronto District School Board

Frequently Asked Questions

किंडरगार्टन

TDSB में

बहुधा पूछे जाने वाले सवाल

1. किंडरगार्टन में कौन उपस्थित हो सकता है?

टोरंटो में रहने वाले हर बच्चे का TDSB स्कूल में उपस्थित होने के लिए स्वागत है। सितंबर में जूनियर किंडरगार्टन में भाग लेने के लिए, बच्चों को उस वर्ष की 31 दिसंबर तक चार साल का अवश्य होना चाहिए। सितंबर में सीनियर किंडरगार्टन में भाग लेने के लिए, बच्चों को उस वर्ष की 31 दिसंबर तक पाँच साल का अवश्य होना चाहिए।

2. किंडरगार्टन के लिए किसी बच्चे का पंजीकरण कौन कर सकता है?

केवल माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही किंडरगार्टन में किसी बच्चे का पंजीकरण करवा सकते हैं।

3. मैं अपने बच्चे को किंडरगार्टन में कब पंजीकृत कराऊँ?

किंडरगार्टन के लिए पंजीकरण फरवरी में शुरू होता है और पूरे स्कूल वर्ष तक चालू रहता है। हर स्कूल पंजीकरण के लिए ख़ास दिन निश्चित करता है; कृपया निश्चित दिन और समय की जानकारी के लिए अपने स्थानीय स्कूल से संपर्क करें। कृपया ध्यान दें: फ़्रेंच इमर्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया, उस वर्ष की जनवरी में होती है, जिस वर्ष आपका बच्चा जूनियर किंडरगार्टन में हो।

4. मेरे बच्चे को किस स्कूल में उपस्थित होना चाहिए?

आपके बच्चे को किस स्कूल में पंजीकरण के लिए उपस्थित होना चाहिए, यह जानने के लिए, कृपया 416.394.7526 पर कॉल करें अथवा tdsb.on.ca पर जाएँ और पेज के शीर्ष पर दिए Find Your School (अपना स्कूल ढूँढ़ें) पर क्लिक करें।

5. यदि मैं अपने बच्चे को किसी ऐसे स्कूल में उपस्थित कराना चाहूँ जो पते के मुताबिक मेरे होम स्कूल द्वारा नामित स्कूल से अलग हो तो?

आप tdsb.on.ca पर दी गई वैकल्पिक उपस्थिति नीति (Optional Attendance Policy) के ज़रिये अपने क्षेत्र से बाहर के स्कूलों में भी आवेदन दे सकते हैं। कृपया इस बात का ध्यान रखें कि कई स्कूल स्थान सीमित होने के कारण वैकल्पिक उपस्थिति के लिए बंद हैं। आप अपने पसंदीदा स्कूल से संपर्क करना चाह सकते हैं यह पता लगाने के लिए कि वे वैकल्पिक उपस्थिति आवेदन के लिए खुले हैं या नहीं।

6. मैं अपने बच्चे का फ़्रेंच इमर्शन में कब पंजीकरण करवा सकता हूँ?

अर्ली फ़्रेंच इमर्शन प्रोग्राम (Early French Immersion Program) सीनियर किंडरगार्टन में शुरू होता है। फ़्रेंच इमर्शन के अवसर मिडल इमर्शन प्रोग्राम (Middle Immersion Program) द्वारा भी प्राप्त हो सकते हैं, जो कि ग्रेड 4 में शुरू होता है। और अधिक जानकारी के लिए, कृपया tdsb.on.ca > एलिमेंटरी स्कूल (Elementary School) > स्कूल च्वॉइसेज़ (School Choices) > फ़्रेंच प्रोग्राम्स (French Programs) देखें।

7. किंडरगार्टन में अपने बच्चे का पंजीकरण करवाने के लिए मुझे कौन-से दस्तावेज़ लाने की ज़रूरत है?

किंडरगार्टन हेतु अपने बच्चे का पंजीकरण करवाने के लिए, कृपया ये प्रमाण साथ लाएँ:

  • उम्र (जन्म का प्रमाण-पत्र अथवा बपतिस्म का रिकॉर्ड या पासपोर्ट)
  • पता (दो ऐसे पहचान-पत्र जिन पर आपका पता अंकित हो, जैसे कि आपका टेलीफ़ोन बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि)
  • टीकाकरण (वह कार्ड जिस पर आपके बच्चे को लगाये गए टीकों की सूची दर्शाता हो)

8. यदि मेरा बच्चा कनाडा से बाहर पैदा हुआ हो तो?

यदि आपका बच्चा कनाडा से बाहर पैदा हुआ हो, तो आपके कनाडा आगमन की तारीख का सत्यापन अपेक्षित है। वे परिवार जो स्थाई निवासी और शरणार्थी दावेदार हैं, सीधे ही स्कूल में पंजीकरण करा सकते हैं। अन्य सभी परिवारों को स्कूल दाख़िला पत्र (School Admission Letter) लेने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम व दाख़िला कार्यालय (International Program and Admissions Office), 5050 Yonge Street पर आना पड़ेगा। वह बच्चे जो आप्रवासी स्थिति के हैं, उनका हमारे स्कूलों में स्वागत है और TDSB नीति P.061 SCH के तहत आप्रवासी अधिकारियों के साथ यह जानकारी साझा नहीं की जायेगी।

9. यदि मेरे पास उपरोक्त सभी दस्तावेज़ नहीं हों तो?

कृपया स्वयं आकर, फ़ोन करके अथवा ई-मेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम्स व दाख़िला कार्यालय (International Programs and Admissions Office) से संपर्क करें — 5050 Yonge Street (प्रथम तल), टेलीफ़ोन: 416.395.8120, ई-मेल: admissions@tdsb.on.ca.

10. यदि मेरे बच्चे को विशेष शिक्षा की ज़रूरत हो तो?

यदि आपका बच्चा पहली बार स्कूल जा रहा है और उसे विशेष शिक्षा की आवश्यकता है, तो कृपया अपने स्थानीय स्कूल को कॉल करके प्रिंसिपल और TDSB के विशेष शिक्षा विभाग के किसी प्रतिनिधि से मुलाक़ात का समय निर्धारित कर लें। इस बैठक में, आप किसी भी विशेष आवश्यकता, संबंधित दस्तावेज़ों, और स्कूल में उपलब्ध सहायता साधनों के बारे में चर्चा कर सकेंगे। साथ मिलकर काम करके ही, हम आपके बच्चे के स्कूल में सफल अवस्थांतर के लिए सही समर्थन और संसाधन निर्धारित कर सकते हैं।

11. मेरे बच्चे के स्कूल को और कौन-सी जानकारी की ज़रूरत होगी?

आपके बच्चे के लिए सुरक्षित और सुखद वातावरण बनाने में मदद के लिए, आपके स्कूल को यह जानने की ज़रूरत है:

  • आपके बच्चे का पुकारा जाने वाला नाम, यदि वह आधिकारिक दस्तावेज़ से भिन्न है
  • कोई एलर्जी तथा/अथवा कोई अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंतायें
  • माता-पिता/अभिभावक(कों) का(के) वर्तमान फ़ोन नंबर (घर, कार्य, सेल), जिनके साथ बच्चा रहता है और उस व्यक्ति के भी जो बच्चे को स्कूल से लेकर जाता है
  • बाल देखभाल प्रदाता का नाम और फ़ोन नंबर
  • आपातकालीन संपर्क नाम और फ़ोन नंबर
  • स्कूल जाने वाले भाई तथा/अथवा बहनों के नाम
  • घर पर बोली जाने वाली भाषा(एँ)
  • कोई कानूनी अथवा व्यक्तिगत परिस्थितियाँ जो आपके बच्चे को प्रभावित कर सकती हैं

यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण है कि इस जानकारी को अद्यतिद रखा जाए। स्कूल वर्ष के दौरान उपरोक्त सूचना में यदि कोई बदलाव होता है, तो कृपया स्कूल को बताएँ।

स्कूल में पंजीकरण की प्रक्रिया के एक भाग के तौर पर, आपसे एक विकासात्मक पृष्ठभूमि प्रपत्र (डेवलपमेंटल हिस्ट्री फ़ॉर्म) भरने के लिए कहा जायेगा। इस फ़ॉर्म का उपयोग आपके बच्चे की रुचियों एवं विकास के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी एकत्र करने के लिए किया जाता है। इससे शिक्षक को आपके बच्चे की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कार्यक्रम की योजना बनाने में मदद मिलेगी।

12. किंडरगार्टन में बच्चे क्या सीखते हैं?

किंडरगार्टन में, एक उत्तरदायी शिक्षकों की टीम सीखने के इन छह क्षेत्रों में खेल-आधारित शैक्षिक वातावरण तैयार करती है जिससे बच्चों में पूछताछ का कौशल विकसित हो और साथ ही उनमें उच्चतर स्तर के विचार उत्पन्न हों: भाषा, गणित, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, व्यक्तिगत तथा सामाजिक विकास, स्वास्थ्य एवं शारीरिक गतिविधि, और कला।

इस द्वि-वर्षीय कार्यक्रम के पाठ्यक्रम में, बच्चे शिक्षा और स्कूल के प्रति सकारात्मक नज़रिया बनाने के साथ आत्म-नियमन, पढ़ने-लिखने और गिनने की योग्यता सीखते हैं। किंडरगार्टन के एक दिवस में, बच्चों के पास बहुत सारे शिक्षा केन्द्रों का अनुभव प्राप्त करने के अवसर होते हैं जैसे कि नाटक, लेखन, गणित, किताबों का कोना (बुक कॉर्नर), चित्रकला व दृश्य कला, और साथ ही उन्हें अन्य कई प्रकार की सामग्रियों जैसे कि रेत, पानी और कंस्ट्रक्शन ब्लॉक्स से काम करने के भी अवसर प्राप्त होते हैं।

सितंबर 2014 से, हर किंडरगार्टन प्रोग्राम फुल-डे अर्ली लर्निंग किंडरगार्टन प्रोग्राम (Full-Day Early Learning Kindergarten Program), ड्राफ्ट संस्करण 2010-2011 (edu.gov.on.ca) पर आधारित होगा।

13. मैं अपने बच्चे की शिक्षा में कैसे सम्मिलित हो सकता हूँ?

ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने बच्चे की शिक्षा में सक्रिय रूप से भाग ले सकते हैं और उसे स्कूल में

सफल बनाने में मदद कर सकते हैं।

  • अपने बच्चे से हर रोज़ स्कूल से संबंधित बातें करें।
  • अपने बच्चे को किताबें पढ़कर सुनाएँ।
  • अपने बच्चे के कार्य की प्रशंसा करके उसका मनोबल बढ़ाएँ।
  • अपने बच्चे की क्षमता और उस क्षेत्र पर ध्यान दें जिसमें सुधार की ज़रूरत है। इस जानकारी को उसके शिक्षक से भी साझा करें।
  • पैरेंट-टीचर कॉन्फ़्रेंस में उपस्थित हों।
  • स्कूल की गतिविधियों एवं स्कूल परिषद् में शामिल हों।
  • स्वयं-सेवक बनकर कक्षा कार्यक्रम का समर्थन करें।

14. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा बच्चा स्कूल में कैसा प्रदर्शन कर रहा है?

स्कूल वर्ष के दौरान, औपचारिक एवं अनौपचारिक, दोनों तरह से आपके शिक्षक आप से कई तरीके से संपर्क बनाये रखेंगे। पैरेंट-टीचर साक्षात्कारों के दौरान एवं साथ ही रिपोर्ट कार्ड्स पर, शिक्षक आपके बच्चे के विकास और उसकी उपलब्धियों के बारे में आपको जानकारी देते रहेंगे। चूँकि आप ही अपने बच्चे को सबसे बेहतर जानते हैं, अतः आपको अपने विचार सामने रखने और शिक्षक से पूरे स्कूल वर्ष तक संपर्क बनाए रखने को प्रोत्साहित किया जाता है।

15. स्कूल से पहले और स्कूल के बाद कौन-से प्रोग्राम उपलब्ध हैं?

प्रत्येक फरवरी, विशेष रूप से किंडरगार्टन के छात्रों के लिए शुल्क आधारित स्कूल-से-पहले और स्कूल-के-बाद प्रोग्राम में हम जूनियर और सीनियर किंडरगार्टन छात्रों के माता-पिता/अभिभावकों की रुचि का सर्वेक्षण कराते हैं। ये कार्यक्रम स्कूल में एक तृतीय-पक्ष के बाल देखभाल प्रदाता द्वारा चलाए जाते हैं। ये प्रोग्राम सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलते हैं — हालाँकि इस कार्यक्रम का निश्चित समय बदल सकता है।

एक माता-पिता/अभिभावक होने के नाते, अपने बच्चे के किंडरगार्टन में पंजीकरण के समय, आप स्कूल-से-पहले और स्कूल-के-बाद का एक सर्वेक्षण प्राप्त करेंगे। कृपया वह सर्वेक्षण पूरा करके फरवरी के अंत तक स्कूल में जमा करवाना याद रखें। आपको अप्रैल में यह जानकारी दी जायेगी कि आपके स्कूल में किसी प्रोग्राम के लिए काफ़ी रुचि है या नहीं।

© 2014 Toronto District School Board  |  Terms of Use  |  CASL