Toronto District School Board
Toronto District School Board

About The Program

किंडरगार्टन

TDSB में

कार्यक्रम के बारे में

 स्कूल जाना शुरू करना आपके बच्चे के जीवन में एक उत्साह भरा समय होता है। TDSB में, आपके बच्चे को सीखने, नए कौशल का निर्माण करने और नए दोस्त बनाने के अनेक अवसर मिलेंगे।

हमारा पूरे दिन का किंडरगार्टन प्रोग्राम (Full-Day Kindergarten Program), हरेक बच्चे को यथासम्भव बेहतरीन शुरुआत देने के लिए एक आकर्षक और सुरक्षित सीखने का माहौल उपलब्ध कराता है। हम पूछताछ और खेल-आधारित सीखने की तकनीकों के ज़रिये शिक्षा के छह महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों: भाषा, गणित, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, व्यक्तिगत तथा सामाजिक विकास, स्वास्थ्य एवं शारीरिक गतिविधि, और कला में विकास के अवसरों का निर्माण करने में मदद करते हैं।

भाषा

बच्चे:

  • बुनियादी साक्षरता कौशल विकसित करेंगे;
  • बातचीत, ड्रॉइंग, चित्रकला एवं लेखन द्वारा अपने विचारों की साझेदारी करेंगे; और,
  • स्वतंत्र रूप से पढ़ना सीखेंगे।

गणित

बच्चे:

  • गिनना, नापना, छाँटना और वर्गीकृत करना सीखेंगे;
  • पैटर्न्स (प्रतिकृति) पहचान कर और सृजित करके विश्लेषणात्मक कौशल का निर्माण करेंगे; और,
  • समस्या सुलझाने का कौशल विकसित करेंगे, विचारों की साझेदारी करेंगे और अवलोकनों पर चर्चा करेंगे।

विज्ञान प्रौद्योगिकी

बच्चे:

  • खोज और निर्माण के माध्यम से यह जानेंगे कि प्रौद्योगिकी हमें हमारी दुनिया में कैसे मदद करती है;
  • पूछताछ कौशल (प्रश्न पूछना, आयोजना, पूर्वानुमान, निरीक्षण, और संचार-संपर्क) का इस्तेमाल कर प्रयोग का संचालन करेंगे; और,
  • प्राकृतिक जगत का अन्वेषण करें एवं उसकी परवाह करना सीखेंगे।

व्यक्तिगत एवं सामाजिक विकास

बच्चे:

  • ऐसे कौशल का विकास करेंगे जिनका उन्हें अपने साथियों व वयस्कों के साथ सफलतापूर्वक बातचीत करने के लिए ज़रूरत होती है;
  • दूसरों की भावनाओं को पहचानेंगे एवं उन पर प्रतिक्रिया देना सीखेंगे; और,
  • व्यक्तिगत भिन्नताओं का सम्मान करेंगे और सराहना करना सीखेंगे।

स्वास्थ्य एवं शारीरिक गतिविधि

बच्चे:

  • ऐसी दैनिक गतिविधियों में भाग लेंगे जो उन्हें सामर्थ्यवान, समन्वयकारी, 
  • संतुलित और स्वस्थ दिनचर्या बनाती हैं; और,
  • स्वस्थ खानपान के विकल्पों और सक्रिय बने रहने के महत्त्व पर चर्चा करेंगे।

कला

बच्चे:

  • दृश्य कला, संगीत, नाटक एवं नृत्य के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति व्यक्त करेंगे;
  • विभिन्न कला के रूपों के बारे में अपने विचार और राय साझा करेंगे; और,
  • अपनी संस्कृति समेत, विश्व की आस-पास की विभिन्न संस्कृतियों के बारे में जानेंगे।


खेल-आधारित शिक्षा

खेल एवं पूछताछ द्वारा सीखना बच्चे के प्रारंभिक विकास को संवर्धित करती है — ख़ास तौर पर समस्या समाधान की कुशलता, उच्चतर स्तर की सोच, सृजनात्मकता एवं सामाजिक कौशल को विकसित करती है। हमारे शिक्षक सीखने के अनुभवों की योजना बनाते हैं जहाँ बच्चे काम करने व सोचने में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।

TDSB में किंडरगार्टन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए, जिसमें अर्ली फ़्रेंच इमर्शन प्रोग्राम भी शामिल है, कृपया tdsb.on.ca/kindergarten देखें

© 2014 Toronto District School Board  |  Terms of Use  |  CASL